Civil Service Examination Pattern

 Introduction


 दोस्तों, 

UPSC हर साल सिविल  सर्विसेज़ प्रीलिमनेरी परीक्षा लेता है जो दोनों यानि की 

civil services examination  और indian forest services examination 

के लिए common होता है |यह एक screening टेस्ट माना जाता है civil services 

(main )examination  और indian forest services(main ) examination

के लिए |

सभी vacancies का आंकड़ा बदलता रहता है vacancies का पता cadre controling 

authority से मिलता है | government ने scheduled  castes ,scheduled tribes ,

other backward classes और physically disabled categories के लिए resevation

 fix किया रहता है |तो  आइए  चलिए देखते है कुछ important dates 

1. date  of notification : 04/03/202..

2. date of commencement of examination :27/06/202.. 

3. last date for receipt of applications :24/03/202..6.00 pm

(1)UPSC CIVIL SERVICES EXAMS के centers कोनसे  होते है  ?

(2) UPSC CIVIL SERVICES EXAMS के लिए आयु मर्यादा कोनसी होती  है ?

(3) यूपीएससी civil services examination के पास होने से कोन सी post मील सकती है ?

(4) Civil Service Examination के लिए qualification क्या होना चाहिए ?

(5) Civil Service Examination  का syllabus क्या होता है ?

(6) Civil Service Examination कैसे और कितने stages मे होता है ?

                                                

(1)UPSC CIVIL SERVICES EXAMS के centers कोनसे  होते है  ?



 Centers of Examination

(1) Centers for Civil Services Preliminary Examination :

Agartala,Agra,Ajmer,Ahmedabad,Aizwal,Aligarh,Allahabad,Ananthapuru,Aurangabad

Bengaluru,Bareilly,Bhopal,Bilaspur,Chandigarh,Chennai,Coimbtore,

Cuttak,Dehradun,

Delhi,Dharwar,Dispur,Faridabad,Gangtok,Gautam buddh nagar,Gaya,Ghaziabad,

Gorakhpur,Gurgaon,Gwalior,Hyderabad,Imphal,Indore,Itanagar,Jabalpur,

Jaipur,Jammu,

Jodhpur,Jorhat,Kochi,Kohima,Kolkata,Kozicode(calicut),Lucknow,Ludhiana,Madurai,

Mumbai,Mysore,Nagpur,Navi-mumbai,Panaji(Goa),Patna,Port Blair,Puducherry,Pune,Raipur,Rajkot,Ranchi,Sambalpur,Shillong,Shimla,Siliguri

,Srinagar

,Thane,Thiruvanthapuram,Tiruchirapalli,Tirupati,Udaipur,Varanasi,Vellore,

Vijayawada,

Vishakhapatanam,Warangal.


NEWLY ADDED CENTERS FOR CIVIL SERVICES PRELIMINARY EXAMINATION:

1. Almora(Uttrakhand)

2.Srinagar(Uttrakhand)

3.Nasik(Maharastra)

4.Surat(Gujarat)


(2) Centers for Civil Services Main Examination :


           Ahmedabad,Aizwal,Allahabad,Bengaluru,Bhopal,

Chandigarh,Chennai,Cuttak,Dehradun,

Delhi,Dispur,Hyderabad,Jaipur,Jammu,Kolkata,Lucknow,Mumbai,Patna,

Raipur,Ranchi,

Shilong,Shimla,Thiruvananthapuram,Vijaywada.

         दोस्तों,  किसी भी कारण से exam centers और exam date comission बदल सकता है ये बात आपको ध्यान मे रखनी चाहिए . चन्नई ,नागपूर ,दिसपुर ,और कोलकाता  centers के सिवाय बाकी के centers मे फर्स्ट अप्लाइ फर्स्ट अलोट का criteria रहता है । आप notification आने के तुरंत बाद अप्लाइ करते हो तो आपको अपना पसंदीदा  center आसानी से मील  सकता है |तो आप सभी को मेरी request है की notification आने के तुरंत  बाद ही apply कर दे | जिसको अपने पसंद का सेंटर नहीं मिलता है वह बाकी centers मे से अपना सेंटर पसंद कर सकते है |benchmark  disability वाले candidates को उसके जरूरियात वाला नजदीकी सेंटर अलोट किया जाता है | civil service preliminary examination के लिए तारीख और समय और place के बारेमे आपको पहले से sms ,email द्वारा inform किया जाता है | एक बार सेंटर पसंद करके उसको लॉक कर देने के बाद किसी भी हालत मे change नहीं किया जा सकता है  |यह आपको Civil Service Examination Pattern मे ध्यान मे रखने वाली महत्व पूर्ण बात है |


(2) UPSC CIVIL SERVICES EXAMS के लिए आयु मर्यादा कोनसी होती  है ?





(1)  Civil Service Examination के लिए candidate की आयु 21 साल Complete होनी चाहिए  और apply करने के टाइम 32 साल की आयु पूर्ण नहीं होनी चाहिए | Candidate1989 से पहले और 2000 के बाद जन्मा नहीं होना चाहिए | 

(2)  कुछ  category वालों को upper age relaxation दिया जाता है  | 

(a ) Scheduled  caste ओर scheduled tribe category वाले candidates को upper age relaxation मे महत्तम 5 years तक की छूट दी जाती है |

(b ) other backward category वाले candidates को महत्तम 3 साल तक की upper age मे छूट दी जाती है |

(c ) डिफेन्स सर्विसेज़ personel के मामले मे और foreign कन्ट्री के साथ miltary ऑपरेशन मे  इजाग्रस्त होने वालों को महत्तम 3 years की upper age मे छूट दी जाती है |


(d ) ex servicemen के मामले मे महत्तम 5 साल की upper age मे छूट दी जाती है |उसमे commissioned officers ,emergency comissioned officers ,short service comissioned officers ,जिसने 5 साल तक की सर्विस पूरी की हो उसके बाद जो अकार्यक्षम ,अमान्य ,physical disability सर्विस के कारण आ गई हो उसको यह छूट दी जाती है |

(e) 5 years तक की महत्तम छूट उन emergency service comissioned officers और short service comissioned officers को दी जाती है जिसने 5 साल तक की सर्विस पूरी की हो और फिरसे 5 साल के लिए appoint हुवे हो सर्विस मे उसको 3 month पहले नोटिस से बताया जाता है की अगर वह सिवल employment  के लिए apply करना चाहे तो कर सकते है | 
 
(f) person with benchmark disability वाले candiadates को maximum 10 साल तक की upper age मे छूट दी जाती है | उसमे नीचे दिए गए लोग का समावेस होता है :

1. blindness and low vision.
2. Deaf and hard of hearing. 
3. locomotor disability जैसे की cerebral palsy ,leprosy cured ,dwarfism ,acid attack victims और muscular dystrophy. 
4. autism ,intellactual disability ,specific learning disability और mental illness .
5. 1 से 4 तक दी गई illness के साथ deaf blindness . 

Note 1 : अगर ऊपर दिए गए sc और st category वालों को अगर वो ex servicemen या person with benchmark disabilities से belong करते हो तो उसमे भी age relaxation दिया जाता है |

Note 2: ex servicemen उसको bola जाएगा जो ex servicemen rules 1979 मे define हुवा हो |

Note 3: d  और e मे दिए गये relaxation combatant or non combatant rank vale indian army navy air force मे से retired relieved या discharge किया जाता है खुद की request पर या तो relieve किया जाता है pension start होने पर |

note 4: pwbd category वाले candidates को medical examination के बाद ही appoint किया जाता है जब वो physical  और medical सक्षम लगे तब उसको government appointing authority appoint करती है |

note 5 : ऊपर दिए गए category के सिवाय किसिको भी age relaxation milne योग्य नहीं है |

(3) date of  birth आपका matriculation certificate ,higher secondary school certificate ,university की authority द्वारा प्रमाणित की गई birth date को मान्य रखा जाता है उसके अलावा किसी भी प्रूफ को मान्यता नहीं दी जाती है  |जो बर्थ डेट का proof आपको mains examination के form को भरने के टाइम पे सबमिट करना पड़ता है | कुंडली ,affidavit ,municipal corporation के रिकार्ड मान्य नहीं रखे जायेगे इस बात पर आप सभी को ध्यान देना चाहिए |

note 1 : candidate को application submission date से पहले डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ सबमिट करना जरूरी है |एक बार date ऑफ submission पूरी होने के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा |

note  2 : comission के पास एक बार submit किया गया date of birth proof किसी भी हालत मे वापस change नहीं हो सकता है यह बात पर आप सभी को ध्यान देना चाहिए |


(3) यूपीएससी civil services examination के पास होने से कोन सी post मील सकती है ?



(i) Indian Administrative Service
(ii) Indian Foreign Service
(iii) Indian Police Service
(iv) Indian Audit and Accounts Service, Group ‘A’
(v) Indian Civil Accounts Service, Group ‘A’
(vi) Indian Corporate Law Service, Group ‘A’
(vii) Indian Defence Accounts Service, Group ‘A’
(viii) Indian Defence Estates Service, Group ‘A’
(ix) Indian Information Service, Junior Grade Group ‘A’
(x) Indian Postal Service, Group ‘A’
(xi) Indian P&T Accounts and Finance Service, Group ‘A’
(xii) Indian Railway Protection Force Service, Group ‘A’
(xiii) Indian Revenue Service (Customs & Indirect Taxes) Group ‘A’
(xiv) Indian Revenue Service (Income Tax) Group ‘A’
(xv) Indian Trade Service, Group ‘A’ (Grade III)
(xvi) Armed Forces Headquarters Civil Service, Group ‘B’ (Section Officer’s Grade)
(xvii) Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar
Haveli Civil Service (DANICS), Group ‘B’
(xviii) Delhi, Andaman and Nicobar Islands, Lakshadweep, Daman & Diu and Dadra & Nagar Haveli Police Service (DANIPS), Group ‘B’
(xix) Pondicherry Civil Service (PONDICS), Group ‘B’

ऊपर दी गई सभी पोस्ट पर आपकी category और रैंक के आधार पर appointment दिया जाता है  |

(4) Civil Service Examination के लिए qualification क्या होना चाहिए ? 




दोस्तों ,uspc civil service examination  मे अप्लाइ करने के लिए आपके पास graduation की degree होना जरूरी है | 

किसी भी राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री होना जरूरी है  और parliamnet द्वारा deemed यूनिवर्सिटी घोसीत किया गया हो उसकी डिग्री ,यूनिवर्सिटी under section 3  of ugc act 1956 ओर उसके साथ समकक्ष डिग्री |


(5) Civil Service Examination  का syllabus क्या होता है ?



civil  services  examination दो स्टेज मे लिया जाता है | 

stage  1 . civil services examination preliminary exam लिया जाता है civil services mains exam के लिए candidates को select karne के लिए |

stage  2. civil services mains and interview /personaliy  टेस्ट अलग अलग सर्विसेज़ और पोस्ट पे select करने के लिए लिया जाता है |

upsc civil services preliminary exam मे 2 Papers  होते है एक पेपर मे 200 मार्क्स के questions होते है |total 400 मार्क्स की परीक्षा होती है |यह परीक्षा screening test की तोर पर ली जाती है उसमे से यूपीएससी civil services mains exam के लिए candidates selected किए जाते है |civil services preliminary exams के मार्क्स final merit मे काउन्ट नहीं होते है यह बात आपको ध्यान मे रखनी चाहिए | यूपीएससी  civil services  mains exam के लिए vacancy के 12 से 13 गुना ज्यादा candidates को select किए जाते है |

यूपीएससी civil services general studies(objective type ) पेपर 1 मे qualifying मार्क्स as per  category  और general studies पेपर 2 (objective  type  )csat मे 33 % लाने आवस्यक है । उसके आधार पर आपको यूपीएससी civil services mains exam के लिए सिलेक्ट करेगा |

आप general studies 1 paper मे जो मार्क्स लाओगे वो mains मे entry के लिए ध्यान मे लिए जाएंगे और कसत यानि की general studies पेपर 2 मे  33% मार्क्स लाना आवस्यक है |

  • upsc civil services preliminary exam मे negative marking होता है |
  • 0.33  यानि 1/3 सही जवाब मे से काटे जाते है | 
  • अगर आप एक सवाल के लिए 1 से ज्यादा option select करते हो तो चाहे आपने सही answer कयोना पसंद किया हो लेकिन नेगटिव marking होगी एक से ज्यादा ऑप्शन सिलेक्ट करने पर penalty होती है |
  • अगर आप कोय भी ऑप्शन सिलेक्ट नहीं करते हो तो उस केस मे कोय पेनल्टी नहीं लगेगी |
  • civil services mains examination मे total 9 papers होते है उसमे से 2 papers 300 मार्क्सeach  के  qualifying होते है उसके मार्क्स की गिनती फाइनल मेरिट मे नहीं होती है | civil service mains examination मे 7 papers 250 मार्क्स each प्रत्येक पेपर  के marks मेरिट मे count होते है |
  • civil services mains  exam मे हासिल किए मार्क्स के आधार पर upsc vacancy के 2 गुना ज्यादा candidates को interview /personality test के लिए सिलेक्ट करता है |personality test 275 मार्क्स की होती है उसमे qualifying मार्क्स लाने की कोय जरूरत नहीं है |
  • फाइनल मेरिट upsc civil services mains exam 7 papers 250 मार्क्स  each  और personality टेस्ट मे हासिल किए मार्क्स से बनाया जाता है |
  • उसके बाद rank के हिसाब से और category reservation के हिसाब से  सर्विसेज़ मे appointment मिलता है |
  • उसमे से सबसे ज्यादा चुनिंदा आईएएस और आईपीएस और इंडियन foreign सर्विसेज़ लोग पसंद करते है |
  • दोस्तों , अगर हम syllabus की बात करे तो syllabus 2 टाइप का रहता है |एक preliminary exam के लिए और दूसरा mains exam के लिए लेकिन दोनों मे ज्यादा अंतर रहता नहीं है |आप लोग दोनों परीक्षा की साथ मे तैयारी कर सकते हो |यह तैयारी का best तरीका है |
  • Civil Services Preliminary Exam का Syllabus कुछ इस प्रकार है |
PAPER  1  :200 मार्क्स ,Duration :2 घंटा 
  1. current events of national and international importance . 
  2. history of india and indian national movement 
  3. indian and world geography -physical ,social ,economic geography of india and world . 
  4. indian polity and governance -constitution ,political system ,panchayati raj ,public policy ,rights issues ,etc .. 
  5. economic and social development -sustainable development ,poverty ,inclusion ,demographics ,social sector intitiatives ,etc .. 
  6. general issues on environmental ecology ,bio -diversity and climate change -that do not require subject specialization . 
  7. general science . 
  • PAPER 2 : 200 मार्क्स ,DURATION: 2 घंटा 
  1. Comprehension
  2. Interpersonal skills including Communication Skills.
  3. Logical reasoning and analytical ability.
  4. Decision-making and problem -solving.
  5. General Mental Ability
  6. Basic numeracy (Class x level)
  7. Data Interpretation(charts,graphs ,tables,data sufficiency etc.Class x Level


Note:पेपर 2 qualifying  होता है |उसमे 33% मार्क्स  लाना होता है |उसके मार्क्स prelims मेरिट मे गिने जाते नहीं है |पर उसमे 33% लाना जरूरी है | 

  • Civil Services Main Exam का Syllabus कुछ इस प्रकार है |

दोस्तों सिविल सर्विसेज मैंस एग्जामिनेशन का सिलेबस इस प्रकार है

 पेपर ए और पेपर  बी यह दोनों पेपर क्वालीफाइंग इन नेचर रहते हैं दोनों पेपर के 300 मार्क्स रहते हैं

इस पेपर की मुख्य उद्देश्य यह रहता है कि आपको पढ़ना और उस उस भाषा को समझना आना चाहिए |

इस दोनों पर पर्स में अपने जितने भी मार्क्स पाए होंगे वह फाइनल मेरिट के लिए अकाउंट नहीं होंगे

इस बात को आप को ध्यान में रखना है|

 Paper A : इंडियन Languages:300 मार्क्स

1. comprehension of given passages

 2. precise writing

3. usage and vocabulary

4. short essays

5. translation from English to the Indian language and vice versa


 Paper B:: English: 300 मार्क्स

1.Comprehension of given passages

2. precise writing

3. usage and vocabulary

4. short essays

याद रखें की पेपर A जो है उसमें आपने जो लैंग्वेज का पेपर सिलेक्ट किया है उसी लैंग्वेज में आपको पेपर लिखना है

और पेपर दो है बी उसको आपको इंग्लिश में ही लिखना है|


Paper 1: essay : 250 मार्क्स

दोस्तों इस पेपर में आपको दो विषय पर निबंध लिखना रहता है वैसे ही पसंद करने के लिए आपको ऑप्शन दिया जाता है|


paper  2: General Studies 1 : Indian Heritage and culture ,History And

Geography Of the World and society :250 मार्क्स


Paper 3: General Studies 2:Governance ,Constitution,Polity,Social Justice And

International relation : 250  मार्क्स


Paper 4 : General Studies 3: :Technology,Economic Development,Bio Diversity,Environment,

Security and

Disaster Management :250 मार्क्स


Paper 5 :General Studies 4 :Ethics,Integrity and Aptitude: 250 मार्क्स


Paper 6 and Paper 7 : ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर 1 और पेपर 2 :250 marks of each .

नीचे दिए गए सब्जेक्ट में से आप ऑप्शनल के लिए कोई भी एक सब्जेक्ट पसंद कर सकते हो:

 Agriculture, animal husbandry and  veterinary science, anthropology, Botany, chemistry,

 civil engineering, commerce and accountancy, economics, electrical engineering, geography,

geology, history, law, management ,mathematics, mechanical engineering, medical science,

philosophy, physics, political science  and international relations, psychology, public administration,

sociology, statistics and Zoology.

Literature of any one of the following languages:

 Assamese, Bengali, Bodo, Dogri, Gujarati, Hindi, Kannada, Kashmiri, kokani, Maithili, Malayalam,

Manipuri, Marathi, Nepali, Oriya, Punjabi,  Sanskrit, Santhali, Sindhi, Tamil, Telugu, Urdu, English. .

तो दोस्तों ऐप ऊपर दिए गए विषय में से या तो फिर किसी भी भाषा के लिटरेचर में से किसी भी

एक भाषा को पसंद कर सकते हो ऑप्शनल विषय के लिए| 



(6) Civil Service Examination कैसे और कितने stages मे होता है ?



दोस्तों,

 सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 3 स्टेज में होता है |

 पहला स्टेज होता है प्रिलिमनरी एक्जाम का, प्रिलिमनरी एक्जाम में 2 पेपर होते हैं पहला पेपर जनरल स्टडीज का रहता है उसमें आपको 2 घंटे दिए जाते हैं और 100 questions  ऑब्जेक्टिव टाइप के रहते हैं और कुल 200 मार्क्स का पेपर रहता है|  दूसरे नंबर का पेपर एप्टिट्यूड का रहता है उसके लिए आपको 2 घंटे दिए जाते हैं और पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का रहता है और उसमें 80 questions  रहते हैं और कुल 200 मार्क्स का पेपर रहता है यानी कि दोनों पेपर के मार्क्स को मिलाकर टोटल 400 marks  की परीक्षा होती है | दोस्तों एप्टिट्यूड के पेपर में आपको 33 परसेंटेज मार्क्स लाने होते हैं वह आपको मेंस के लिए क्वालीफाई होने में गिनती नहीं किए जाएंगे मेंस के लिए आप लोग क्वालीफाई होंगे उसके लिए पेपर वन के जो मार्क्स है वही गिनती किए जाएंगे लेकिन आपको पेपर 2 में पास होना अत्यंत जरूरी है| 

 

 दोस्तों दूसरा स्टेज मेंस एग्जाम का रहता है मेंस एग्जाम में टोटल 9 पेपर रहते हैं |मेंस एग्जाम डिस्क्रिप्टिव टाइप की रहती है| उसमें से दो पेपर लैंग्वेज के रहते हैं उसमें एक आपको कोई भी इंडियन लैंग्वेज से लेकर नहीं रहती है और दूसरा इंग्लिश का कंपलसरी एक पेपर रहता है तो दोनों पेपर के 303, 300 मार्क्स रहते हैं  | तीसरे नंबर का पेपर  निबंध का रहता है  उसके 250 marks  होते हैं | चौथे नंबर का पेपर जनरल स्टडीज 1 का रहता है उसके 250 मार्क्स होते हैं|  पांच नंबर का पेपर जनरल स्टडीज टू का रहता है उसके 250 marks  रहते हैं |  6 नंबर का पेपर जनरल स्टडीज 3  का होता है उसके 250 मार्क्स होते हैं|  7 नंबर का पेपर जनरल स्टडीज 4:  का होता है उसके भी 250 मार्क्स होते हैं |  उसके बाद दोस्तों दो पेपर ऑप्शनल सब्जेक्ट के रहते हैं उस दोनों पेपर के 250 मार्क्स दर एक पेपर के होते हैं|


 तीसरा स्टेज दोस्तों इंटरव्यू पर्सनैलिटी टेस्ट का रहता है इंटरव्यू पर्सनैलिटी टेस्ट 275  मार्क्स का रहता है |

 यानी कि कुल मिलाकर आप लोग को 2025 मार्क्स में से मेरिट के जो भी मार्क्स रहते हैं उतने मार्क्स लाने पड़ते हैं और प्रिलिमनरी टेस्ट के मार्क्स इसमें गिने नहीं चाहते हैं वह एक प्रकार की स्क्रीनिंग टेस्ट होती है उसमें अगर आप क्वालीफाई होते हो तो आपको मेंस एग्जाम में एंट्री दी जाती है| 


दोस्तों जब आप फाइनल सिलेक्शन लिस्ट में आ जाते हो तब आपको आपकी कैटेगरी के हिसाब से जो मेरिट में आपका रैंक होता है उसके हिसाब से आपको कैडर दिया जाता है और पोस्ट दी जाती है|  उसके बाद कुछ समय जाने के बाद आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है|



दोस्तों, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए खूब-खूब धन्यवाद और अगर आप आगे भी ऐसे ही पोस्ट पढ़ना चाहते हो तो मेरे इस ब्लॉग को फॉलो करें और मेरे सोशल नेटवर्क को फॉलो करें तो नेक्स्ट टाइम भी ऐसा ही कुछ है फुल इनफार्मेशन वाला पोस्ट आपको मिलेगा तो इस ब्लॉक के साथ बने रहिए धन्यवाद|













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.